What is Twitter in Hindi, how to create account

क्या आप जानना चाहते हैं की ये ट्विटर क्या है (What is Twitter in Hindi) और किसने बनाया है? Twitter भी Facebook के जैसे ही एक social media platform होता है. इसलिए बहुत से छोटे और बड़े businesses इस बात का advantage ले रहे हैं क्यूंकि ये उन्हें एक बहुत ही बड़ी marketing opportunity प्रदान कर रही है. इसमें करीब 500 million से भी ज्यादा active users हैं और इसमें 80% से भी ज्यादा users mobile devices का इस्तमाल करते हैं. ऐसे में इतनी लोगों में companies को उनके business के लिए potential clients और customers आसानी से मिल जाती है और उन्हें ज्यादा यहाँ वहां भटकना नहीं पड़ता है.

यह एक ऐसा app होता है जो की अपने users को एक ऐसा platform प्रदान करता है अपने विचार, news, information और jokes को share करने का अवसर प्रदान करता है. लेकिन इनकी एक limitation यह है की इसमें केवल 140 characters की text या उससे कम की ही आप लिख सकते हैं. मतलब की Twitter चाहता है की जो भी information हो वो ज्यादा बड़ी और explanatory नहीं होनी चाहिए, बल्कि ये short और informative होनी चाहिए.

twitter kya hai kse kre use

Twitter ने पूरी तरह से global communication को cheap और measurable बना दिया है. Twitter में जो Profiles होते हैं वे अक्सर public होते हैं — मतलब की दुनिया के आप किसी भी हिस्सा में रहें आप इन्हें जब चाहे देख और पढ़ सकते हैं. केवल profile को private बना देने से इसे कोई दूसरा पढ़ नहीं सकता है. Users इसमें एक दुसरे को “follow” करते हैं जिससे ये एक दुसरे के साथ communicate कर सकें. ऐसे ही ट्विटर में बहुत सारे features होते हैं जिन्हें ही हम जान नहीं पाते हैं और ख़ास इसलिए हम इनका इस्तमाल भी नहीं का पाते हैं. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को ट्विटर क्या होता है और ट्विटर किसने बनाया है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करूँ. इससे आप Twitter को सभी रूप से इस्तमाल कर सकें. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

Twitter को हम एक online news और social networking site कह सकते हैं जिसका इस्तमाल users एक दुसरे के साथ communicate कर लेते हैं short messages जिन्हें tweets कहा जाता है के माध्यम से. Twitter पर tweet करने से इस Tweeting कहा जाता है. इसका मतलब है की short messages को send करना उन सभी लोगों को जो की आपको follow कर रहे हैं Twitter पर. लोग अक्सर उन्हें ही follow करते हैं जिन्हें वो पसदं करते हैं, या उनकी बातें उन्हें पसदं आती है इसलिए उनसे connected रहने के लिए वे उन्हें follow करते हैं.

हम Twitter को एक microblogging site भी कह सकते हैं जो की micro-blogging communication पर निर्भर करता है. इसमें users 140 characters से भी कम messages को type कर अपने विचारों को दुसरे followers तक पहुंचाते हैं. जिससे उनके विचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके. इसके शुरुवात से ही Twitter लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसमें बड़े celebrities, politicians, VIP लोगों के साथ साथ आम लोग भी शामिल हैं. इसकी मदद से users एक दुसरे के साथ important issues, random issues, या जो कुछ भी कर रहे हैं उसके विषय में वो अपने followers के साथ share करते हैं. अपने विचार व्यक्त करने का इससे सरल और effective माध्यम फिलहाल पूरी internet में कुछ भी नहीं है.

ट्विटर किसने बनाया है

Twitter को create किया है Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams ने सन March 2006 में. Jack Dorsey जिन्होंने सबसे पहली बार इस app के विषय में विचार किया था उनका कहना है की वो इसे actually एक ऐसी service बनाना चाहते थे जिसमें की लोग अपने दोस्तों के विषय में aware हो सकें की वो क्या कर रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कहाँ घुमने जा रहे हैं इत्यादि. यह एक user status service के तरह उन्होंने पहले विचार किया था. Twitter Team का कहना है की उन्होंने पहले इसका नाम “Twitch” रखा था. बाद में ये evolve होकर Twitter बन गया. अगर हम इसका meaning Oxform Dictionary में देखें तब इसका मतलब होता है ‘बहुत तेजी से बातें करना वो भी nervous और trivial way में’.

Important Terms जिन्हें Twitter में इस्तमाल किया जाता है?

वैसे तो सभी social networking site में कुछ ऐसे terms या jargon होते हैं जिन्हें सिर्फ वो ही जानते हैं जो की उनका इस्तमाल करते हैं. इसलिए अगर किसी app को ठीक से इस्तमाल करना है तब उससे सम्बंधित सभी terms और abbrevations को ठीक से समझना होगा. इससे आप इस network को ठीक से समझना चहिये.

1.  Tweet: एक 140-character वाला message.

2.  Retweet (RT): Re-sharing या किसी दुसरे के tweet को credit प्रदान करना.

3.  Feed: ये वो stream of tweets होते हैं जिन्हें आप homepage पर देखते हैं. इसमें वो सारे updates होते हैं जो की आप उन users से पाते हैं जिन्हें आप follow करते हैं.

4.  Handle: या आपका username होता है.

5.  Mention (@): यह एक reference करने का तरीका है जिसमें दुसरे user को उनके username से tweet में लिखा जाता है (e.g. @zeenews). Users को एक notification मिलती है जब उन्हें @mentioned किया जाता है. ये एक तरीका होता है दुसरे user के साथ discussions करने के लिए एक public realm में.

6.  Direct Message (DM): यह एक private, 140-character message होता है दो लोगों के बीच. आपको ये decide करने का भी option रहता है की आप एक Direct Message को accept करें या नहीं किसी एक Twitter user से, या केवल उन्ही से DM में communicate करें जिन्हें की आप follow कर रहे हो.
आपको केवल वे लोग की DM कर सकते हैं जो की आपको follow करते हैं.

7.  Hashtag (#): यह एक ऐसा तरीका है जिसमें एक topic of conversation को mention किया जाता है या आप चाहें तो एक larger linked discussion में particeipate भी कर सकते हैं. एक hashtag बहुत ही बढ़िया discovery tool होता है जो की users को allows करता है आपके tweets जो की topics के ऊपर based हों उन्हें ढूंडने के लिए. आप चाहें तो उन Hastag पर click कर सभी tweets को real time में देख सकते हैं — यहाँ तक की उन लोगों के tweets को भी जिन्हें आप follow नहीं करते हैं.

ट्विटर की खोज कब हुई थी?

Twitter की खोज March 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams के द्वारा हुई थी और इसे उसी वर्ष ही July में launch किया गया था. यह service rapidly worldwide popularity gain कर लीं. सन 2012 तक, 100 million users से भी ज्यादा 340 million tweets a day करते थे. वहीँ ये service handled करती थी एक average तोर से 1.6 billion search queries per day.

ट्विटर कैसे काम करता है?

Twitter की मदद से आप किसी भी topic पर post कर सकते हैं. लेकिन इसमें केवल 140 charaters की ही limit होती है, जो की समान होता है एक single SMS message के साथ. इन short posts को “tweets” कहा जाता है, जो की chirping of birds के reference में इस्तमाल होता है, और आपके Twitter Profile Page में chronologically order से दिखाई पड़ता है.

Posting के साथ, आप चाहें तो दूसरों को follow कर सकते हैं Twitter में जिससे आप उनके latest tweets को अपने Twitter feed में देख सकते हैं. ये Conversely भी काम करता है, जिसका मतलब की अगर कोई आपको follow करता है, तब आपके tweets उनके feeds में show करेंगे. इससे ये पता चलता है की इससे ये पता चलता है की जितनी ज्यादा आपके followers होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी potential reach भी होगी.

Twitter की Technology Framework

Twitter web interface इस्तमाल करता है Ruby on Rails framework की. Twitter message handling को एक software के द्वारा किया जाता है जिसे की programming language Scala से लिखा गया हो. यह framework allow करता है additional web services और applications को interact और combine होने के लिए Twitter के साथ. Twitter की search functionality hashtags का इस्तमाल करते हैं specific messages को search करने के लिए. A hashtag basically # symbol होता है जिसके बाद search term present होता है. Users एक दुसरे के साथ correspond करते हैं via SMS के द्वारा, या five gateway numbers के माध्यम से.

भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स किसके हैं?

इसका सही जवाब है Narendra Modi.
जिनकी Twitter handle होती है: @narendramodi
इनकी Followers की संख्या होती है: 44.1 million +

ट्विटर के CEO कौन है?

Twitter के CEO हैं Jack Patrick Dorsey. जिनका जन्म November 19, 1976 में हुआ था. यह एक American computer programmer और Internet entrepreneur हैं जो की co-founder और CEO है Twitter के. इसके अलावा वो founder और CEO हैं Square के, जो की एक mobile payments company है.

Twitter को कैसे सही तरीके से इस्तमाल किया जाये?

भले ही आपको Twitter के बारे में कुछ कुछ जानकारी पता हो लेकिन यदि आपको इसे सही रूप से इस्तमाल करना नहीं आता है तब इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है.

Twitter में कुछ भी करने से पहले, आपको इसमें sign up करना होता है और एक username create करना होता है. यह username आपका public name भी होता है. उदाहरण के लिए एक Twitter user ZEENEWS में log in करने के लिए, वो username “ZEENEWS” का इस्तमाल करते हैं. साथ में उनकी Twitter URL है twitter.com/zeenews. इसलिए ऐसी login id का इस्तमाल करें जिसे की लोग आसानी से याद रख सकें और वो आपके page में आसानी से आ सकें.

जब आप signin करते हैं, तब आपने notice किया होगा की आपके एक news feed होते हैं. कोई भी user जो कोई tweet करता है और जिसे आप follow करते हैं, उनकी news इस feed पर appear होगी. लेकिन यदि आपने किसी को भी follow नहीं किया है तब ये बिलकुल ही blank होगी. यदि आपको किसीको follow करना है तब आपको उसके Twitter page में जाकर click करना होगा “follow” button को. इससे ये आपके Feed में आ जायेंगे और उनके सभी latest updates आपको दिखने लगेंगे.

वैसे कुछ important tags — या commands — जिन्हें आप इस्तमाल कर सकते हैं Twitter में actual text के साथ आपके tweet में, जिससे आप इन्हें ज्यादा effectively इस्तमाल कर सकते हैं.

@name Tag

ये पहला टैग होता है @name tag. अगर आप किसी tweet को address करना चाहते हैं जो की किसी specific person के लिए हो Twitter पे, तब आपको करना होगा type @ और फिर उनका username. जैसे ही आप enter hit करेंगे, ये उनके Feed पर pop up होगा, फिर चाहे वो आपको follow करते हैं या नहीं, इससे कोई फरक नहीं पड़ता है.

Retweet Tag

दूसरा महत्वपूर्ण Tag होता है RT tag. इसे retweet भी कहा जाता है. अगर आपको कुछ tweet पसंद आया या आप जिसे पसदं करते हैं उनके tweet को आप retweet कर सकते हैं retweet button के इस्तमाल से. जो की इसमें insert कर देगा “RT” tag और उस Twitter User का नाम जिसकी tweet को आप retweet कर रहे हो. आप भी चाहें तो maunally ये सभी information को enter कर सकते हैं, जिसके लिए आपको type करना होगा “RT @name: फिर जो भी message आप लिखना चाहते हैं .”

Hash Tags

तीसरा important tag होता है #hash tag. इस टैग का इस्तमाल किसी tweet में किसी subject को specify करने के लिए किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका tweet नए iPhone के विषय में हो तब आप उसे #iPhone लिखकर जो भी message post करना चाहें उसे पोस्ट कर सकते हैं. इससे Twitter की search service को आसानी होती है specific subject में tweets ढूंडने के लिए.

Lists

यह एक दूसरा feature होता है Twitter का जिसके मदद से list create किया जा सकता है. एक list एक account के समान होता है, जहाँ की लोग list को follow कर सकते हैं और साथ ही list भी लोगों को follow कर सकती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई एक specific politocal party की list create करें जिसमें की बड़े political leaders के नाम शामिल होते हैं. लोगों को जिन्हें politics में interest होता है वो इस list को follow कर सकते हैं, जिससे उन्हें सभी updates मिलेंगे जब कोई नया post डालता है तब. ये सभी tweet को एक list में condense कर लेता है, जिससे आपकी feed एक mess नहीं बनता है.

Twitter tweets की visibility को कम भी कर देता हैं जिससे ये केवल आपके followers या जिस groups को आप specify करें केवल उन्ही को ही ये दिखाई देगा. यदि कोई non follower आपके profile को देखेगा तब उसे ये tweets नहीं दिखाई पड़ेगी.

Twitter में Verified Accounts क्या होते हैं?

एक verified account identify करती है key individuals और organizations को authentic के रूप में और उनके profile में एक blue tick प्रदान करती है. वहीँ जहाँ केवल brands और public figures/celebrities ही पहले eligible हुआ करते थे एक verified account status पाने के लिए. वहीँ Twitter ने अभी सभी लोगों के लिए ये verified status का द्वार खोल दिया है. जहाँ आप एक online application form भरके अपने profile में ये status प्राप्त कर सकते हैं. Verification Request के लिए आप इस link का इस्तमाल कर सकते हैं : support.twitter.com/verification

Conclusion

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को ट्विटर क्या है (What is Twitter in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को ट्विटर किसने बनाया है के बारे में समझ आ गया होगा. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह लेख Twitter क्या होता है हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *